वर्तमान समय के अंदर आटा-साटा को प्रथा को रोकने के लिए गहलोत सरकार कड़े नियम बना रही है| वर्तमान समय के अंदर आटा साठा कुप्रथा के कारण बहुत सारी बेटियों को जीते जी मौत के मुंह में डाल दिया गया है
और उन बेटियों की जिंदगी भी बर्बाद की जा रही है अब पूरे प्रदेश में सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश में यह बताया है कि इस घटिया कुप्रथा को रोकना चाहिए यह हम बेहद गंभीर हैं अभी के समय में इस पर रिसर्च चल रहा है उन्होंने यह भी बताया कि जहां यह कुप्रथा पत्र लिखें वहां पर विशेष लोगों की टीम जाएगी और इस कुप्रथा को रोकने का प्रयास किया|
मंत्री ममता भूपेश ने ये भी कहा कि महिला बाल विकास विभाग कन्या भ्रूण हत्या और मालवी भाई के प्रति जागरूक है और अच्छे ढंग से अपना कार्य कर रही है इसके साथ ही सरकार चाहती है कि बच्चियां ज्यादा से ज्यादा पढ़े और अपने परिजन व उनकी बाली उम्र में शादी न कर सके|
यह भी पढ़ें > हिंदी सिनेमा के अभिनेता दिलीप कुमार ( dilip kumar ) अब हमारे बीच नहीं रहे