हाल ही मैं लांच होने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने आत्महत्या कर ली है| जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है| उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा है कि सराहना एक उच्च विचार रखने वाली महिला थी|
और इसी के साथ अनुपम खेर लिखते हैं कि सराहना का स्वभाव बहुत ही अच्छा था और वह दूसरे लोगों की हमेशा मदद करती थी और वह अपने काम में बहुत निपुण थी| इसी के साथ वह लिखते हैं कि कुछ दिन पहले सराहना ने मैसेज करके मेरी मां के जन्मदिन पर बधाइयां दी थी| जिसे मेने अपनी माँ तक पहुंचाया था| तब तो वह एकदम अच्छी और ठीक लग रही थी पैर बाद में पता नही क्या हुआ जो उसने आतम हत्या कर ली
इसी के साथ वह लिखते है| की आज सुबह मेरे फ़ोन पर एक मेसेज आया जिसने मुझे हिलाकर रख दिया उसमे लिखा था की सराहना ने आत्महत्या कर ली है| यह खबर सुनकर में चोंक पड़ा. यह खबर मेरे लिए बहुत ही दुखद भरी खबर थी|
अनुपम खैर ने अपने पोस्ट में लिखा की पिछले साल जब में देहरादून और मुसुरी में शूटिंग पर था तब हम लोगो ने मिलकर तब हम लोगों ने मिलकर 22 दिसंबर को सराहना का बर्थडे बनाया था| सराहना का ऐसे आत्महत्या कर लेना अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है| इसके साथ ही अनुपम खेर ने लिखा कि यंग जनरेशन में डिप्रेशन आज के समय में आत्महत्या का प्रमुख कारण है|

अनुपम खेर की शेयर की गई पोस्ट को पढ़ने के बाद सेलेब्स ने भी अपना शोक जताया फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, ‘मैं निशब्द हूं। मुझे याद है आप एक बार उसके बारे में बात कर रहे थे। ओम शांति। वर्धन पुरी ने लिखा, ‘शॉकिंग न्यूज अनुपम सर, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’। सोनी राजदान ने लिखा, ‘ओह नो, बहुत ही दुखद खबर है।’
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 15 अगस्त को होगी रिलीज
यह फिल्म प्रमुख रूप से कश्मीर के हिंदुओं के ऊपर आधारित है| इस फिल्म के अंदर अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का प्रमुख किरदार है| ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को लिखा है| और निर्देशित किया है| यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी है|
यह भी पढ़ें> महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मरीज पिछले 24 घंटों में मिले 9114 नए मरीज,121 कोरोना मरीज की मौत
यह भी पढ़ें> Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज हुई बड़ी गिरावट, रू 8,750 सस्ता हुआ सोना