दोस्तों खाता बुक के बारे में तो पता ही होगा। जो लोग कार्य आदि करते है। उन लोगों को हिसाब किताब करने के लिए लोग बहीखाता का प्रयोग करते थे। इसमें में भी दो प्रकार के कार्य होते है। पहला बड़ा कार्य करने वाले । दूसरा छोटा कार्य करने वाले।
जिनका बड़ा कार्य होता है। वो लोग अकाउंटेंट को रखते है। जिनका कार्य छोटा होता है। वो बही खाता में लेन देन का हिसाब रखते है। लेकिन बही खाता में सिर्फ एक दिक्कत होती थी की यदि यह कही खो या बहीखाता फट जाए तो सारा हिसाब किताब बेकार हो जाता था।
इस परीस्थिति में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन में खाता बुक एप्लीकेशन की मदद से सारे लेन-देन के काम को आसानी से इस में सेव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Top 10 Photo Editing Application In 2021
What Is Khatabook
खाताबुक एक मोबाइलएप्लीकेशन है। जिसमे आप अपने कार्य के हिसाब किताब को ऑनलाइन रख सकते है। सबसे अच्छी बात इसके खो जाने का झंझट ही नही होता है। यदि आपका आपका फ़ोन रिस्टोर हो जाये तो भी इस एप्लीकेशन का बैकअप लेकर अपने सारे रिकार्ड्स को देख पाएंगे।
अब तो मार्किट में खाता बुक जैसी कई सारीएप्लीकेशनमौजूद है। खाता बुक जैसी ही कुछ और एप्लीकेशन के बारे में इस आर्टिकल में बताऊंगा।
1. OK Credit
यह एप्लीकेशन भी खाता बुक का एक अल्टरनेटिव है। इस एप्लीकेशन में में आप उधार के हिसाब का लेंन देन रखते है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग सभी बड़े दुकानदार और यहां तक कि छोटे दुकानदार भी कर सकते हैं। इसका प्रयोग करना बहुत ही सरल है। ओके क्रेडिट को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद अपने सारी डिटेल्स डालकर इसमें लॉगइन करना होगा।
ओके क्रेडिट में आपको आपने कस्टमर का एक बार नाम और मोबाइल नंबर डालना होता है और उसमें लेनदेन की जानकारी डालने होती है इसके बाद जब व्यक्ति आपसे कोई लेन या देन का कार्य करवाता है तो उसके मोबाइल पर ऑटोमेटिक एक एसएमएस चला जाता है। जिससे उसको लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है। अपने खाते से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन रूप से देख सकते है।
2. Business application
व्यापार बुक भी इस समय काफी ज्यादा मार्केट में ट्रेंडिंग में चल रहा है। यह एप्लीकेशन भी खाता बुक का एक अच्छा अल्टरनेटिव है। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको अकाउंटेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी इस एप्लीकेशन की मदद से ही आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ग्राहकों के बहीखाता को ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
व्यापारएप्लीकेशन बड़े और छोटे कार्य करने वालो की जरूरतों को पूरा करता है। यह एप्लीकेशन हम लोग एकाउंटिंग और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर में से एक है। प्ले स्टोर से इस को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और अपनी लॉगइन डीटेल्स डालकर इसमें अपना अकाउंट बनाएं। अब इसके बाद अपने सभी ग्राहकों के नाम और नंबर को रजिस्टर्ड करें जिससे उनका एक अकाउंट बन जाए फिर जब कभी उनसे आप लेनदेन करेंगे तो उनके पास मोबाइल में s.m.s. के रूप में चला जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस एप्प को आसानी से चला सकता है।
3. My Bill Book
माय बिल बुक एप्लीकेशन खाता बुक एप्लीकेशन से थोड़ा अलग है इसमें आप अपने ग्राहक को डिजिटल तरीके से इनवॉइस को जनरेट करके उसके मोबाइल पर भेज सकते हैं। या प्रिंटर पर प्रिंट कर सकते है।
अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है। इसमें बिल बुक की मदद से इन्वेंट्री को स्मार्ट फ़ोन से मैनेज कर पाएंगे। इसके अलावा लेजर ट्रैक, और ग्राहक से पैसे को रिसीव कर सकते है। सबसे अच्छा फीचर्स यह है की आप पार्टी को व्हाट्सएप्प के द्वारा पेमेंट रिमाइंडर का मैसेज भेज सकते है।
यदि आप होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर है। तो एप्लीकेशन आपके लिए फायदेमंद होगा। कुछ ही सेकण्ड्स में एप्प से बिल को बना सकते है। इसको भी प्ले स्टोर से फ्री में इंस्टाल किया जा सकता है। बहुत सारे लोग अपने कार्य के बिल को इसी एप्लीकेशन के माध्यम से बनाते है।
4. Paytm Khatabook
आप मे सभी लोग paytm का प्रयोग तो अवश्य करते होंगे। कोई भी ऐसा व्यक्ति नही होगा तो इसका प्रयोग न करता हो। आप Paytm के द्वारा ग्राहको के लेनदेन को भी इस एप्लीकेशन में कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करना बहुत सरल है। आपको Paytm के खाता बुक में जाना होगा। वहा पर अपने ग्राहकों के नंबर और राशि को लिखे। ग्राहकों का आपको मोबाइल नबर और नाम लिखना होगा। इस प्रकार उनका एकाउंट भी बन जाता है। जब ग्राहकों से पैसों के आदान प्रदान करते है। तो Paytm के द्वारा ऑटोमैटिक एक मैसेज चला जाता है। आप Paytm खाता बुक का इस्तेमाल कर सकते है।
5. Udhar Khatabook
जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है। की इसमें आप उधार सम्बंदित सभी हिसाब किताब को इसमें नोट कर सकते है। यह खाता बुक का एक अल्टरनेटिव एप्लीकेशन है। इसमें एकाउंट बनाने के लिए आपको सारी detilse डालनी पड़ेगी। इसके फीचर्स की बात करे तो यह खाता बुक से काफी अलग है।
उधार खाता बुक एप्लीकेशन में आप अपने ग्राहकों के उधार राशि का ब्यौरा लिख सकते है। पेमेंट वापस लेने के वक़्त वह उस ग्राहक के पास एक मैसेज चला जाता है। फिर जब वो पेमेंट करता है। तो उसका भी मैसेज उस ग्राहक के द्वारा दिये गये नंबर पर पहुच जाता है।
6. Pocket account
जब खाता एप्लीकेशन खाता बुक एप्लीकेशन के अल्टरनेटिव में से एक है। इस एप्प का मुख्य कार्य बहीखाते को मेंटेन करना है। इसमें एकाउंट बनाने के लिए प्ले स्टोर से जब खाता नामक एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा। फिर इसमें लॉगिन detilse और अन्य जो भी जानकारी यह मागे वो सभी सही सही भरे। इसके बाद आपका एकाउंट बन कर तैयार हो जाता है। यह तो आपका एकाउंट बना है। ग्राहकों के लिए उनका नाम और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा। यह सारी जानकारी देने के बाद जेब खाताएप्लीकेशन पर आपका एकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।
जेब खाता को प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है। यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है। इंस्टॉल होने के बाद इसमें अपनी आईडी बनवाएं। और डिजिटल खाते लुफ्त उठाये।
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसमें मैने खाता बुक के अल्टरनेटिव के बारे में बताया है।