अभिनेता दिलीप कुमार ( dilip kumar ) : आप सभी लोगों को जानकारी है दुख होगा कि अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे हैं| अभिनेता दिलीप कुमार लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और आज सुबह 7:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल के थे और बहुत लंबे समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे जिस कारण आज सुबह 7:30 बजे उनका निधन हो गया|
हिंदी सिनेमा के दिक्कत कलाकार और बहुत ही जाने-माने कलाकार अभिनेता दिलीप कुमार का ऐसे छोड़कर चले जाना उनके फैंस को काफी दुख हुआ है| आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप हिंदी फिल्म के बहुत ही जाने-माने कलाकार थे| उन्होंने हिंदी सिनेमा के अंदर अपनी अलग ही पहचान बनाई थी| परंतु लंबे समय से बीमारी के कारण dilip kumar आज सुबह अपने प्राण त्याग दिए|
अभिनेता दिलीप कुमार को 1 सप्ताह पहले सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था| इससे पहले भी लगभग 1 महीने पहले उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उनके शरीर की पूरी अच्छी तरह से जांच की गई तथा उनके फेफड़ों के अंदर पानी जमा हो गया था उसे निकाला गया और उसके बाद उसे निकाला गया और उसके बाद उन्हें 11 जून को छुट्टी दे दी थी परंतु उसी दिन उन्हें वापस इसी अस्पताल के अंदर भर्ती करवाना पड़ा
अभिनेता दिलीप कुमार पिछले 8 दिनों से आईसीयू में भर्ती थे| डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर सुधार लाने के लिए अपना काम कर रहे थे परंतु उन्होंने आज सुबह एक दुख भरी खबर सबको सुनाई जिससे कि भारतीय हिंदी सिनेमा के चाहने वालों को बहुत आघात लगा|
यह भी पढ़ें:
Euro 2020 Semifinal: पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा इटली
नए क्रिकेटरों को दिया गया मौका लेकिन लगभग 9 साल के अनुभवी alex hales को ECB ने किया दरकिनार
क्या सच में वापस आ रहा है Wolverine, ‘मार्वल’ की फिल्म में Hugh Jackman दोबारा बनेंगे LOGAN?
dilip kumar age ,dilip dilip kumar news, दिलीप कुमार,dilip kumar death,dilip kumar children,saira banu age,दिलीप,dilip kumar wife