Coronavirus Live: मिजोरम में बढे कोरोना के मरीज , बीते 24 घंटे में 548 नए मामले आये सामने ,  दो की मौत

Coronavirus Live:  देशभर में करुणा के नए नए मामले सामने आ रहे हैं करौंदा की वर्दी लगातार जारी है और उनके मरीजों में अभी तक किसी भी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिली है मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45852 नए मामले देखने के लिए मिले हैं और उनमें से 1817 व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई है अगर हम लोग बुधवार के दिन के आंकड़े की बात करें तो बुधवार के दिन 13733 नए मामले आए थे उनमें से 930 मरीजों ने अपनी जान गवाई है मंगलवार के दिन 34068 नए मरीज आए थे उनमें से 552 लोगों ने अपनी जान गवाई है वर्तमान समय के अंदर भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,07,09,557 है|अब तक कोरोना से 4,05,028 की जान जा चुकी है।

कोरोना: 24 घंटे में मिले ठीक होने वाले मरीजों संख्या से अधिक नए केस

देश में करो ना कि नए मामले हर दिन देखने के लिए मिलते हैं| वहीं इसकी वर्दी लगातार जारी है और रुकने का नाम नहीं ले रही है पिछले 24 घंटों में 44251 करो ना मेरे ठीक हुए हैं और उसी के साथ में 2,98,43,825 नए कोरोनावायरस के मामले देखने को मिले हैं| ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में यह आंकड़ा बहुत अधिक है|

कोरोना: सक्रिय मामलों बढ़ोतरी हुई

देश में उपचाराधीन मामलों में लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और अब देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 784 बढ़ोतरी हुई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है।

 

मिजोरम में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 548 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।

coronavirus delta plus variant cases today in india latest news update