दुनिया के सबसे बड़े बंदर गांव के अंदर शामिल जेबेल अली बंदरगाह पर कल देर रात सामान से भरे हुए जहाज के अंदर विस्फोट हुआ जिस कारण जहाज में आग लग गई|
यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके की इमारतें भी हिल गई| शोधकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि जेबेल अली बंदरगाह है सबसे व्यस्त बंदरगाह है और यहां पर बहुत भीड़ लगी रहती है| उनका कहना है कि इसी बंदरगाह पर एक जहाज के अंदर किसी कंटेनर में विस्फोट हुआ जिस कारण आग लग गई इस जहाज के अंदर 14 नौसैनिक सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है|
दुबई नागरिक सुरक्षा दल ने कहा कि वह आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहा है इसके साथ ही गेम विस्फोट इतना तगड़ा था कि दुबई के कुछ हिस्सों में इस विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी| परंतु उसके बाद आग पर 40 मिनट के अंदर ही काबू पा लिया गया|
“लेफ्ट नेट जनरल अल मरी” ने कहा कि जहाज के अंदर 130 कंटेनर थे उनमें से 3 कंटेनर ओं में ज्वलनशील पदार्थ थे तथा विस्फोट होने वाली कोई भी सामग्री जहाज के अंदर नहीं थी| उसके बाद अधिकारियों ने कहा कि आग किस प्रकार लगी और विस्फोट किस प्रकार हुआ इसका कारण जानने के लिए हमारी टीम पूरी प्रयास कर रही है हम जल्द ही पता लगा लेंगे|
यह भी पढ़ें: Coronavirus Live
यह भी पढ़ें: Gold Price Today
explosion inside a container on a ship docked at the dubai port caused a massive fire hindi