INDW V ENGW :भारत महिला टीम- इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है| T20 सीरीज के पहले मैच के अंदर इंडिया को हारना पड़ा था परंतु इस मैच में भारतीय खिलाड़ी हर दिन देओल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर सभी दर्शक चौक गए हैं| हरलीन देओल ने एक ऐसा पकड़ा है जिसे देखकर हर कोई चौक जाए|
हरलीन ने हवा में उड़ कर बाउंड्री लाइन पर बहुत ही जबरदस्त कैच पकड़ा इसके को सुपर कैच का नाम दिया गया है| वर्तमान समय के अंदर सोशल मीडिया पर हरलीन की तुलना रविंद्र जडेजा से की जा रही है| इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स (Amy jones) ने बाउंड्री की ओर शानदार शॉट लगाया.

हरलीन ने इस केस को हवा में उड़ कर पकड़ा उसके इस सायसी कार्य को देखकर इंडिया के लोग ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के लोग भी ताली बजाने लगे|
भारतीय महिला टीम को पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड (INDW V ENGW) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम डकबर्थ लुईस नियम से भारत को 18 रन से हरा दिया.
इंग्लैंड की टीम ने भारत (INDW V ENGW) के सामने जीत के लिये 178 रन का लक्ष्य रखा था, टीम इंडिया ने 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन बनाये थे, तभी बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया और इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीत लिया. नताली सिवर (Natalie Sciver) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें >दुखद समाचार : ‘द कश्मीर फाइल्स’ लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने कि आत्महत्या,अनुपम खेर
इसे भी पढ़ें > महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मरीज पिछले 24 घंटों में मिले 9114 नए मरीज,121 कोरोना मरीज की मौत