हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए Blog में जिसमें आप जानेंगे की How To Create A Instagram Page साथ ही में यह भी बताऊंगा की इंस्टाग्राम पर bussiness प्रोफाइल कैसे बनाये। इसके अलावा कई और भी टॉपिक के बारे में बात करेंगे।
इंस्टाग्राम पर पेज बनाने के क्या क्या फायदे है। पेज बनाने से क्या फायदे होते है। इन सभी की जानकारी आपको इस ब्लॉग के अंदर देखने के लिए मिलेगी आशा करता हूं। मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।
इसे भी पढ़ें:How to create an Instagram account: step by step
What Is Instagram
दोस्तो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का एक माध्यम है। जिसमे लोग अपना एकाउंट बनाकर दोस्तो या अन्य किसी से वीडियो कॉल, चैट, उसकी फोटो को लाइक, शेयर और कमेंट करने के साथ वीडियो अपलोड भी कर सकते है।
इंस्टाग्राम फेसबुक के बाद दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया Shareing प्लेटफॉर्म है।अब इंस्टा पर आप story वीडियो को भी अपलोड कर सकते है।
Instagram Per Page Kaise Banaye
इंस्टाग्राम पर पेज बनाना बहुत ही सरल है। इंस्टा पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी होनी अनिवार्य है। कई लोग बताते हैं कि जब आपके पास फेसबुक पेज होगा तभी आप इंस्टा पर पेज बना सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आप बिना फेसबुक पेज के भी इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं।
● सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एकाउंट को ओपन करे।
● यदि आपने पहले अपना एकाउंट इंस्टाग्राम पर बनाया है। तो वो ओपन हो जाएगा। यदि नही बनाया है। तो सबसे पहले आपको एकाउंट बनाना पड़ेगा।
● एकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल या फेसबुक एकाउंट और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
● इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के बाद आपको प्रोफाइल एकाउंट पर क्लिक करना होगा। आपके राइट साइड में तीन पॉइंट दिखाए पड़ेंगे उसमे क्लिक कर दे।
● प्रोफाइल में जाने के बाद आपको सबसे नीचे एक सेटिंग का विकल्प दिखाई पड़ेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
● सेटिंग के ऑप्शन में जाने पर आपके सामने कई सारी विकल्प नजर आयेंगे। यही पर आपको एक Switch to bussiness एकाउंट का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद कंटीन्यू के बटन को दबा दे।
● अब आपके सामने कई सारी कैटेगरी चुनने का ऑप्शन नजर आएगा। जैसे आपके पास एक वेबसाइट है या आप ब्लॉगर या affilite Markerter है। तो आप उसमे से दिए गए अपनी कैटेगरी को चुन लें। यदि आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु आदि करना चाहते है। या करते है। तो उस कैटेगरी को चुन सकते है।
● अपनी कैटेगरी चुनने के बाद आपको स्क्रीन पर जीमेल id दिखाई पड़ेगी। इसके अलावा आप और भी कोई जानकारी देना चाहते है। तो आप Change Contact Options पर क्लिक करे। ऐसा करने से आप जीमेल के अलावा अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई अकाउंट का दे सकते हैं।
● इतना सब करने के बाद आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फेसबुक पेज के अकाउंट को add करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा यदि आपके पास फेसबुक पेज है तो आप उसमें Add कर सकते हैं अन्यथा आप स्किप का बटन दबाकर आगे के विकल्प पर पहुंच जाये।
● अब आपका इंस्टाग्राम bussiness एकाउंट पूरी तरह से बन गया है।
Instagram Bussiness Account Banane ke fayde
Instagram Bussiness एकाउंट बनाने के कई फायदे है। जो की निम्न है
● आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट पर या स्टोरी पर पोस्ट डाल सकते हैं साथ ही में आप रियल टाइम यूजर को भी देख सकते हैं।
● इसके अलावा आप इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट पर कॉल जीमेल आईडी और लोकेशन को डाल सकते हैं। यह ऑप्शन सिर्फ इंस्टाग्राम bussiness प्रोफाइल पर ही मिलता है। जिससे यूजर को आप तक पहुचने में सुविधा हो जाती है।
● साथ ही में इंस्टाग्राम पेज बनाने से आप यह भी देख सकते है। की आपके फ़ॉलोवेर्स कितने समय सबसे ज्यादा एक्टिव है। उस समय जब आप अपने एकाउंट पर स्टोरी या कोई पोस्ट करेंगे तो आपको सबसे ज्यादा लाइक, कमेंट और व्यू मिलेंगे।