How To Create An linkedin Profile In 2021

दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग एक देश दूसरे से connect रह सकते है। आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है। और सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। आजकल स्मार्टफोन का इतना इस्तेमाल होने लगा है| की अब लोग घर बैठे ही जॉब पा रहे है। ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जो नेट का इस्तेमाल न करता हो। आज के इस ब्लॉग के अंदर हम लोग How To Create An linkedin Profile के बारे में संपूर्ण रूप से चर्चा करने वाले हैं

इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट है। जहां पर लोग अपना एकाउंट बनाये हुए है। लिंकडइन भी सोशल मीडिया का है यह एक माध्यम है जहां पर हम हमारे विचारों को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं

linkedin को सबसे अधिक प्रोफेसनल लोग इस्तेमाल करते है। यहां पर आप फ्री और पेड दोनों प्रकार से अपना एकाउंट बनवा सकते है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपने लिए एक अच्छी जॉब भी सर्च कर सकते हैं। यहां पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान

linkedin पर अकाउंट कैसे बनाया जाए और इसके क्या क्या फायदे होते हैं? linkdin का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इन सब के बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी|

इसे भी पढ़ें: How To Create A Quora Profile

what is linkedin

यह साइट इस समय की सबसे पॉपुलर वेबसाइट में से एक है इस साइट को दिसंबर 2002 में बनाया गया था।  लेकिन इसको 5 मई 2003 में लांच किया गया। इस साइट पर लोग अधिक से अधिक विजिट कर रहे हैं

आपको बता दी की linkedin दुनिया की प्रोफेशनल साइट्स में से एक है। हालांकि फेसबुक, ट्विटर जैसी साइट्स को तो लोग पहले ही इस्तेमाल कर रहे है। दोस्तों अब आपके मन में एक विचार होगा कि इंटरनेट पर इतनी सारी सोशल साइट है तो हम linkedin का इस्तेमाल क्यों करें? दोस्तों यहां पर आप अपने लिए एक अच्छी जॉब को खोज सकते हैं

दोस्तों आप linkedin साइट में अपना रिज्यूम अपलोड कर दे। फिर कंपनी के रेक्विरेमेंट के अनुसार कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। linkedin साइट को अभी तक लगभग 5000000 लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और यह करीब 200 से भी ज्यादा देशों में चल रही हैं और बात करे इस कंपनी में कर्मचारियों की तो यहां पर करीब 500 से भी अधिक व्यक्ति काम कर रहे

अब आपको linkedin  क्या है इसके बारे में तो पता ही चल गया होगा। अब जानते ही के linkedin पर account कैसे बनाये तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

how to create an account in linked

इस साइट पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। एकाउंट बनाने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करें

●  दोस्तों linkdin पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको linkdin की साइट पर जाना हो

● यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। पहला तो लॉगिन का दूसरा नया अकाउंट बनाने का अब तो आपको sin up या join now वाले बटन पर क्लिक करना होगा

● अब आपके सामने sin up का फॉर्म खुल जायेगा। अब इसमें अपनी सारी detilse देनी होगी। जैसे

. अपना नाम डाले

. जीमेल आईडी को भ

. अपना 6 अंको का पासवर्ड डाले और जॉइन नाउ वाले बटन पर क्लिक करे

● अपने देश के नाम को चुने। क्योंकि आपको अपना मोबाइल नंबर को verified करना होगा

● दिये गए मोबाइल नंबर पर आपको एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त हो जाएगा

● मोबाइल नंबर verified होने के बाद आप ज़िप कोड को भरे हालांकि यह जरूरी नही है। लेकिन आप भरना चाहे तो भर सकते है। इसके बाद आप next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

how to fill professional Data

इस ऑप्शन पर आपको अपनी प्रोफेशनल से संबंधित जानकारी देनी होगी। फॉर्म कुछ इस प्रकार से होगा

● जैसे आप स्टूडेंट है तो आप yes वाले विकल्प को चु

● स्टूडेंट होने पर आपको अपने कॉलेज का नाम डालना पड़े

● यदि आप किसी प्रकार की डिग्री कर रहे है तो उसकी जानकारी यहाँ पर भरनी पड़ेगी

● अब आपको डिग्री के बारे में बताना होगा जैसे की आपने डिग्री की शुरआत कब से की है

● आपको वह साल भी बताना होगा जब आपकी डिग्री कम्पलीट हो जाएगी

● अंतिम ऑप्शन पर आपको आयु के बारे में बताना होगा। यदि आपकी उम्र 18 साल की हो चुकी है तो yes वाले पर क्लिक करे

select categary

इस ऑप्शन पर आपको अपने प्रोफेशन से संबंधित category को चुने। उद्दाहरण के लिए मैं building my professional network को चुनते है। अब सारा तरीका एक ही रहता है। अब आपका linkedin पर एकाउंट बन कर तैयार  हो चुका है

permission allow

इस ऑप्शन का मतलब यह होता है कि आपके द्वारा दिए गए जीमेल आईडी के माध्यम से आपको कोई कंपनी कांटेक्ट कर सकती है। आप अपनी ईमेल आईडी को दोबारा चेक कर सकते हैं कि वह सही है या फिर गलत है यदि ईमेल आईडी सही है तो आगे continue पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक ऑफर वाला ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसमें परमिशन देते हैं आपके सामने कई प्रकार की जॉब से नजर आने लगेगी

यदि आप परमिशन दे देते है। तो जॉब खोजने में आसानी हो जाती है। नही तो आपको 7 स्टेप वाले पेज को स्किप करना होगा

how to verify gmail Id

मोबाइल वेरीफाई होने के बाद अब अपना जीमेल आईडी वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

● इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे दे जिन पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा

● अब आपको अपने जीमेल अकाउंट के अंदर लिंकडइन से एक मैसेज भेजा गया होगा यदि आपको वह मैसेज मिल जाए तो उस पर क्लिक करके अपने जीमेल आईडी को वेरीफाई करें यदि नहीं मिलता है तो रीसेंट एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें इससे आपके पर दोबारा मैसेज आ जाए

● जीमेल आईडी के वेरीफाइड होते ही आपका linkedin पर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है। अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपने अकाउंट को लॉगिन करें

● आप अपने प्रोफेशन के हिसाब से अच्छी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। यहां से किसी भी बड़ी कंपनी में जॉइन हो सकते है

उम्मीद करता हु अब आपको linkedin पर एकाउंट बनाना आ गया होगा। इस आर्टिकल में मैंने linkedin एकाउंट कैसे बनाये और इसका इस्तेमाल कैसे करे सारी जानकारी दी है|