दोस्तो पहले समय की बात करे तो फ़ोटो एडीटिंग या अन्य किसी चीज को बनाने के लिये कंप्यूटर का प्रयोग करना पड़ता था। लेकिन तब सबके पास कंप्यूटर उपलब्ध नही होता था। आज के डिजिटल समय की बात करे तो यही सब आप स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते है।
आजकल किसी भी छोटे से छोटे काम को स्मार्टफोन के द्वारा कर सकते है। फ़ोटो एडीटिंग हो या बैनर बनाना। अब अपने मोबाइल से बैनर और पोस्टर को बना सकते है। यदि आप भी किसी प्रकार का पोस्टर या बैनर बनाना चाहते है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आज के टॉपिक में हम How To Make A Banner With Photo Edit Application सीखेगे। इन एप्प्स के माध्यम से किसी भी साइज के बैनर को बना सकते है। इस टॉपिक में आपको कई सारे फ़ोटो एडीटिंग एप्स के बारे में बताऊंगा।
इसे भी पढ़ें: What is pixlab and how to use pixlab
Pixellab
बैनर बनाने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है Pixellab सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल हो जाने के बाद इसमें आप के दाएं तरफ तीन बिंदु दिखाई पड़ेंगे उसमें बैनर के ऑप्शन पर क्लिक करना है आप ने बैनर का ऑप्शन सेलेक्ट होने के बाद सबसे नीचे आपको कलर का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। आप किसी भी प्रकार के कलर को पसंद कर सकते हैं या फिर आप किसी भी प्रकार के कलर को बना भी सकते हैं।
अब सबसे ऊपर आपको एक टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन नजर आएगा। उसमें क्लिक करें और जो कि आप अपने बैनर लिखना चाहते हैं यहां पर लिखने के पश्चात नीचे दिए गए किसी भी फॉन्ट का प्रयोग करें या फिर आप उसमें कलर डालना चाहते हैं तो वह भी डाल सकते हैं साथ ही यदि आप बैनर में किसी Shape का प्रयोग करना चाहते है। तो Colour के बाद वाले ऑप्शन पर जाए। अपने मनपसंद शेप को चुने और जहाँ आपने टेक्स्ट लिखा था वह पर पेस्ट कर दे।
इस तरह आप Pixellab के अंदर बैनर तैयार हो जाता है। अब दायी तरफ वाले तीन बिंदु के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहाँ से Export वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। जिस भी क्वालिटी में आप बैनर को इनस्टॉल करना चाहते है। उस पर क्लिक करके इनस्टॉल करे।
PicsArt
बैनर बनाने के लिए हमारे पास दूसरा एप्लीकेशन है पिक्स आर्ट इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप बैनर को आसानी से बना सकते हैं सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट एप्लीकेशन ओपन करना होगा और इसमें आपको कोई साइज सिलेक्ट करना होगा साइज सिलेक्ट होने के बाद अब बारी आती है कलर के अपने बैनर के लिए किसी भी कलर का चुनाव करें और ओके वाले बटन पर क्लिक करें।
अब बात करते हैं टेक्स्ट की तो आपको नीचे दिए गए तीन लाइन में क्लिक करना होगा। यहां पर आपके सामने एक टेक्स्ट वाला ऑप्शन भी दिखाई पड़ेगा। उसमें क्लिक कर दें। अपने मनपसंद टैक्स को लिखें। टेक्स्ट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
सही प्रकार से बैनर बनाने के बाद आप बैनर को चारों तरफ से सजा भी सकते है। अपनी किसी इमेज को इसमें प्रयोग कर सकते है। सही प्रकार से बैनर बनाने के बाद सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। इस तरह आपका बैनर गैलरी में सेव हो जाता है। picsart से किसी भी इमेज और बैनर को बिल्कुल फ्री में बना सकते है।
How to make a banner with poster maker
अपने किसी दोस्त को Happy Diwali, या Happy Holi का पोस्टर बना कर देना चाहते है। तो इसके लिए इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
● इस तरह के बैनर पोस्टर बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक अन्य एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
● इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर में पोस्टर मेकर नाम से एप्लीकेशन को install करना होगा।
● जब आपके स्मार्टफोन में यह एप्प इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करे।
● पोस्टर मेकर एप्प को ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और सारी परमिशन को दे दे।
● इतना करने का बाद आपके सामने Creat का एक ऑप्शन नजर आ जायेगा। उसमे क्लिक कर दे।
● अब आपको बैकग्राउंड को चुनना होगा। यहां पर कई सारे फ्री और पेड वाले बैकग्राउंड मिल जायेंगे। इन सब मे आपको जो भी पसंद हो उसको install कर ले।
● बैकग्राउंड के बाद आपको बैनर के लिए साइज को चुनना होगा। आपको जिस भी साइज में बनाना हो तो उसको चूस कर ले।
● अब आप पोस्टर में डिज़ाइन को लगाना चाहते है। तो स्टालिश टेक्स्ट को डाल सकते है। नही तो किसी दूसरी इमेज या बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते है।
● टेक्स्ट लिखने के बाद आप कई प्रकार के इफ़ेक्ट को भी जोड़ सकते है। यहां पर कई सारे इफ़ेक्ट मौजूद है। जिनका प्रयोग अपने बैनर या पोस्टर बनाने के लिये कर सकते है।
● इस प्रकार आपका पोस्टर बन कर तैयार हो जाता है। इसको आप अपने स्मार्टफोन के अंदर सेव कर ले।
इन एप्प्स के द्वारा आप किसी भी प्रकार के पोस्टर या बैनर को बना सकते है। सबसे अधिक लोग पोस्टर का प्रयोग होली दिवाली बर्थडे या अन्य किसी सेलिब्रेशन में इन पोस्टर को करते हैं जिनको आप कुछ ही सेकंड में अपने स्मार्टफोन के द्वारा बना सकते हैं। दोस्तों हो सकता है शुरुआत में आपसे बैनर ना बने लेकिन एक दो बार बैनर बनाने के बाद आपसे खुद ही एक बेहतरीन पोस्टर बनने लगेगा। इसके लिए आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी जरूरी है चाहे तो आप इसके लिए यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं।
यूट्यूब पर आपको पोस्टर बनाने की कई सारी वीडियो मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप बैनर को आसानी से सीख कर किसी एप्लीकेशन के द्वारा बना पाएंगे। इन एप्लीकेशन में कई सारे फंक्शन दिए जाते हैं जिनको आप अपने पोस्टर बनाते समय कर सकते हैं। इंटरनेट पर आपको एप्लीकेशन के अलावा कई साइट्स मिल जाएंगे जिसमें आपको सिर्फ अपना टेक्स्ट लिखना होता है और वह आटोमेटिक तरीके से आपके लिए बैनर को बना देते हैं आप दोनों प्रकार से बैनर को बना सकते हैं।
आशा करता हूं कि How To Make A Banner With Photo Edit Application सीख गए होंगे|