India W vs England W, 3rd ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?

India W vs England W, 3rd ODI Live Streaming: इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज जीतने का पूरा प्रयास किया था परंतु उनका यह प्रयास असफल रहा और भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज हार गई है. तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसमें से 2 सीरीज भारतीय महिलाएं हार चुकी है| अभी 1 सीरीज बाकी है| इसमें देखते हैं क्या होता है| इंग्लैंड ने 2-0 के साथ आगे बढ़ने की जीत हासिल की है| मिताली राज (Mithali Raj) ने बल्लेबाजी का ब्यौरा संभाला हुआ है|

India W vs England W

और वह अब तक खेल रही है| तथा इसके अलावा भारत के लिए फ्रिज में अब तक की सबसे बड़ी परेशानी यही रही है कि कोई भी बल्लेबाज अभी तक नहीं चल रहा है केवल मिताली रात को छोड़कर मिताली राज का स्ट्राइक रेट के लगभग रहा है मिताली ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं|

तथा इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज के लिए बिल्कुल खाली गेंद भी बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर कर आ रही है| तीसरा मुकाबला अब टीम के ऊपर निर्भर है| तथा इसके साथ ही बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी दूसरे वनडे के अंदर 40 रन की पारी खेली लेकिन टीम दोनों ही बार कोई बड़ा सपोर्ट नहीं कर पाई| अब तीसरी पारी के अंदर देखते हैं क्या होता है.

यह भी पढ़ें; Brazil beats Chile at Copa America despite Gabriel Jesus’ second-half red card

यह भी पढ़ें ; West Indies vs South Africa, 4th T20I: Chris Gayle बहुत मस्त अंदाज में नजर आए|

QUESTIONS

कहां खेला जाएगा India W vs England W की महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच ?

भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच 2 जुलाई बुधवार को वर्सेस्टर के न्यू रोड ग्राउंड में खेला जाएगा.

कहां होगी भारत vs इंग्‍लैंड की महिला टीम के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत vs इंग्‍लैंड की महिला टीम के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.