Ireland vs South Africa : आरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, एंडी बालबिर्नी रहे जीत के हीरो

Ireland vs South Africa : डबलिन (मलाहिडे)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौसीखिया समझी जाने वाली आयरलैंड ने मंगलवार को शानदार खेल दिखाया। उसने अपने घर में खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 43 रन के अंतर से हरा दिया। यह आयरलैंड की अपने क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली जीत है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 6 में से 5 वनडे जीते थे, जबकि 1 मैच रद्द हो गया था। बरसात के कारण सीरीज का पहला वनडे नहीं हो पाया था।


ओपनर जानेमन मलान ने जमाई फिफ्टी

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आयरलैंड के गेंदबाजों का ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाए। मेहमान टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। ओपनर जानेमन मलान ने 96 गेंदों पर सात चौकों व चार छक्कों की मदद से 84 रन बटोरे। रैसी वान डर डुसेन ने 49, डेविड मिलर ने 24, केशव ने 17, रबाडा ने 16, विकेटकीपर काइल वरेने ने 13, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 10 रन की पारी खेली। मार्क अडेर, जोश लिटिल, एंडी मैक्ब्रायन ने 2-2 और क्रेग यंग, सिमि सिंह व डॉकरैल ने 1-1 विकेट लिया। तीसरा वनडे 16 जुलाई को खेला जाएगा।

बालबिर्नी ने लगाया शतक, टेक्टर का अर्धशतक

आयरलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर व कप्तान एंडी बालबिर्नी ने शानदार शतक जमाया। मैन ऑफ द मैच बालबिर्नी ने 117 गेंदों पर 10 चौकों व दो छक्कों की मदद से 102 रन जुटाए। हैरी टेक्टर ने 68 गेंदों पर 6 चौकों व 4 छक्कों की बदौलत 79 रन उड़ाए। जॉर्ज डॉकरेल ने 23 गेंदों की ताबड़तोड़ पारी में पांच चौकों व दो छक्कों के सहारे 45 रन ठोक डाले। ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 27 रन का योगदान दिया। एंडिले फेलुक्वायो ने दो और तीन गेंदबाजों कागिसो रबाडा, केशव महाराज व तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़े >