Jhulan Goswami (झूलन गोस्वामी): झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) इंटरनेशनल क्रिकेट के अंदर 2000 से ज्यादा ओवर्स करने वाली दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज बन चुकी है|
झूलन गोस्वामी jhulan goswami का विश्व रिकॉर्ड
तीसरे वनडे के अंदर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के विपरीत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हासिल किया. और इसी के बीच भारतीय गेंदाबजी के दौरान झूलन गोस्वामी ने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर्स करने वाली दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज बन चुकी है. झूलन गोस्वामी( Jhulan Goswami )वनडे करियर में 235 विकेट दर्ज है. टेस्ट में उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 56 विकेट दर्ज है.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि कि झूलन गोस्वामी पर एक फिल्म भी बनने वाली है और भारतीय महिला तेज गेंदबाज का किरदार कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली की वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा निभाने वालीं हैं.
झूलन की बायोपिक की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. अनुष्का शर्मा ने झूलन के किरदार को निभाने के लिए खूब तैयारी की है. झूलन के अलावा मिताली राज पर भी फिल्म बन रही हैं और भारतीय महिला कप्तान का किरदार तापसी पन्नू निभाने वाली हैं.
यह भी पढ़ें > Lakhimpur Khiri Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: