Lakhimpur Khiri Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: लखीमपुर खीरी में जिला पंचायत का विजेता घमासान बीजेपी के उम्मीदवार ओमप्रकाश भार्गव तथा सपा की अंजलि भार्गव के बीच है. बीजेपी के उम्मीदवार ओमप्रकाश भार्गव अभी के समय में मितौली द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य हैं.
Lakhimpur Khiri Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: देखिए लक्ष्मीपुर में कौन बना जिला पंचायत अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब राजनीति का मामला फिर से गर्म होने लगा है उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव चल रहे हैं जिसकी वोटिंग आज है| बीजेपी के उम्मीदवार ओम प्रकाश भार्गव बहुत ही कम वोटों के साथ विजय हुए हैं|
और इसके साथ ही सपा की अजंलि भार्गव के बारे में बात करें तो अंजलि भार्गव मितौली पंचम से जिला पंचायत सदस्य हैं. अंजलि भार्गव पहली बार राजनीति मैं आई है, और उनकी सास सुशीला भार्गव मितौली चतुर्थ से सदस्य बनी हैं.