महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मरीज पिछले 24 घंटों में मिले 9114 नए मरीज,121 कोरोना मरीज की मौत

महाराष्ट्र के अंदर करो नाम के लगभग 9114 नए मरीज सामने आए हैं करो ना मेरी जो की संख्या बढ़कर 6130970 हो गई है तथा उनमें से 121 लोगों की मौत हो गई है और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 124296 हो गई है| स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  अनुसार बुधवार के दिन रोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे और उनमें से 147 व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई थी इस मुकाबले के अंदर नए मामलों में मृतकों की संख्या में भारी गिरावट आई है|

ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार के दिन कुल 8815 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिससे करो ना से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 58,89,982 हो गई है| वर्तमान समय की अगर हम लोग बात करें तो राज्य के अंदर वर्तमान समय में कुल 1,14,44  मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से सबसे अधिक मरीज 17435 पुणे जिले से हैं इसके बाद थाने में 16,546और उसके बाद मुंबई में 11,470 मरीजों का इलाज वर्तमान में चल रहा है|

Coronavirus मिली रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 96.05 प्रतिशत है और मरने वाले लोगों की संख्या 2.02 प्रतिशत है वर्तमान समय तक कुल 4,33,50,257 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 2,25,457 लोगों की जांच गुरुवार के दिन की गई थी राज्य में संक्रमण का 14.15 % दर है|
महाराष्ट्र में अभी 6,24,511 लोग घर पर क्‍वारंटाइन हैं| और अपना इलाज कर रहे हैं|  और 4,572 अन्य लोग कोविड सेंटर पर हैं. मुंबई में गुरुवार को 532 और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 7,26,037 हो गई जबकि 13 लोगों की मौत हो जाने के कारण  मृतकों की संख्या 15,586 पर पहुंच गई है.