बारिश नहीं होने के कारण सब्जी पौधों व फसलों को नुकसान, मक्का व सोयाबीन को हो रहा  भारी नुकसान

बारिश का मौसम चल रहा है परंतु बारिश देखने को भी नहीं मिलती है| मौसम विभाग ने कई बार हल्की वह भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किए हैं परंतु उनसे फसलों पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा है| इस बार किसानों को बहुत ही मायूस होना पड़ रहा है क्योंकि बारिश के मौसम में भी बारिश नहीं आ रही है|

सबसे ज्यादा फसलें जैसे शिमला मिर्च सोयाबीन मक्का आदि को बहुत नुकसान पहुंचा है| बारिश नहीं होने के कारण इनके पौधे वर्दी नहीं कर रहे हैं| और पौधों की ग्रोथ वही रुकी हुई है| जून में हुई भारी वर्षा के कारण फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा था परंतु अब वर्षा नहीं होने के कारण भी पौधे वर्दी नहीं कर पा रहे हैं|

सब्जी उगाने वाले किसान बहुत मायूस है| बारिश नहीं होने के कारण सिंचाई पानी में भी बहुत दिक्कतें आ रही है| गांव वाले क्षेत्रों के अंदर जून के पहले सप्ताह तक सभी सब्जियां पहुंच जाती थी परंतु वर्षा के अभाव के कारण इस वर्ष अभी तक गांव में तथा शहरों में शिमला मिर्च सोयाबीन मक्का आदि नहीं पहुंचा है|

यह भी पढ़ें.> Gold Price Today