टाइटल को देखकर आप लोगों को पुराने जमाने में इस्तेमाल किए गए फोन नोकिया की याद तो जरूर आई होगी। आप में से ऐसे बहुत सारे व्यक्ति होंगे जिन्होंने nokia phone को यूज किया होगाऔर कुछ तो ऐसे व्यक्ति है जो अभी भी नोकिया का फोन यूज कर रहे हैं नोकिया के साथ हमारी बहुत ही श्रद्धा इन जुड़ी हुई है। nokia kaha ki company hai
आप लोगों ने या फिर आपके परिवार वालों ने nokia phone को तो यूज़ किया होगा परंतु आपको क्या यह पता है कि नोकिया किस देश की कंपनी है आज के इस ब्लॉग के अंदर हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं आज के इस ब्लॉग के अंदर हम नोकिया कंपनी के बारे में थोड़ी बहुत अच्छा अच्छा करेंगे तो चलिए बिना सुनने को बर्बाद किए हुए आगे चलते हैं।
नोकिया की जर्नी तो आप सभी लोगों को याद होगी नोकिया ने अपना एक मोबाइल लांच किया था जिसका नाम था नोकिया 1100 यह फोन इतना चला था किएक समय तो ऐसा आया जब सभी लोगों के पास नोकिया ग्यारह सौ फोन था और बहुत सारे लोगों का यह सपना था कि वह भी नोकिया ग्यारह सौ फोन खरीदे यह नोकिया कंपनी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ था
इसको लॉन्च करने के बाद नोकिया कंपनी ने बहुत ही अच्छा मुनाफा भी कमाया था परंतु धीरे-धीरे नोकिया कंपनी पीछे रहती गई और दूसरी कंपनियों ने नोकिया कंपनी पर अधिकार कर लिया।अबे बाजार में आप लोगों को नोकिया मोबाइल से ज्यादा देखने के लिए नहीं मिलेंगे परंतु एक दौर था जब सभी के पास नोकिया 1100 होते थे
अभी तो नोकिया कंपनी ने स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिए हैं और आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है परंतु यह बाजार में इतना प्रसिद्ध नहीं है जितना की और कंपनियां है क्योंकिनोकिया के स्मार्टफोन थोड़ी महंगे होते हैं जिस कारण कि हर व्यक्ति इस नहीं खरीद सकता अगर इसके मुकाबले की बात करें तो बाजार में ऐसी बहुत सारी नई कंपनी आई है जो की बहुत ही सस्ते के अंदर और बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन प्रदान कर रही हैलोग अपने फायदे के लिए उन्हें कंपनियों के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं और धीरे-धीरे नोकिया कंपनी की मार्केटिंग कम होती जा रही है।
nokia kaha ki company hai || Nokia किस देश की कंपनी है|
नोकिया कंपनी की शुरुआत 12 may 1865 के अंदर हुई थी। ओर इस कंपनी को फैड्रिक इडास्टम ने लांच किया था शुरुआत में यह कंपनी मोबाइल निर्माण का कार्य नहीं करती थी इसके अलावा यह कंपनी लकड़ी लुगदी बनाने आदि का कार्य करती थी बाद में जाकर यह कंपनी मोबाइल बनाने लगी और धीरे-धीरे इनकी मोबाइल बाजार में बहुत ही ज्यादा फेमस होने लगे।
एक समय था जब इस कंपनी के मोबाइल हर घर में हमें देखने के लिए मिलते थे नोकिया कंपनी 19 के दशक में बहुत ही ज्यादा फेमस थी और हर व्यक्ति के पास नोकिया का मोबाइल होता था।नोकिया फिनलैंड की कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत 1865 के अंदर की गई थी।डेढ़ सौ से ज्यादा देशों के अंदर यह कंपनी काम कर रही है और अपने मोबाइल्स को शेयर कर रही है अभी यह कंपनी 5G नेटवर्क बनाने पर भी बहुत ही जोरों शोरों से काम कर रही है
related keywords: nokia kaha ki company hai, nokia company kaha ki hai, nokia mobile kaha ki company hai, nokia mobile company kaha ki hai, nokia kaha ki company hai in hindi
Conclusion
आज के इस आर्टिकल के अंदर आम लोगों ने नोकिया कहां की कंपनी है के बारे में बात की है इसके साथ ही इसकी शुरुआत कब हुई और किन-किन देशों में यह व्यापार करेगा और अभी यह किस प्रकार कर रही है इसकी चर्चा भी आज के इस ब्लॉग के अंदर आम लोगों ने किया है आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा और आप लोगों को पता चल गया होगा कि नोकिया कहां की कंपनी है अगर आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल आते रहते हैं जिससे कि आपकी नॉलेज बढ़े|