Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है – लैपटॉप, कंप्यूटर या मैकबुक इत्यादि में कोई भी फाइल को कॉपी करना हो या फिर उसमें से किसी अन्य डिवाइस में फाइल को ट्रांसफर करना हो, तो इसके लिए हम अपने लेपटॉप या कंप्यूटर इत्यादि में पेन ड्राइव का उपयोग करते हैं। परंतु क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब आपका फाइल ट्रांसफर हो गया हो या फिर पेन ड्राइव से जो भी कार्य आपको करना होता है, तो उस कार्य को पूरा होने के बाद आप बिना सोचे समझे अपने कंप्यूटर से या लैपटॉप इत्यादि से झटके से पेन ड्राइव को बाहर निकाल लेते हैं।
चलो मान लें कि कुछ व्यक्तियों को इसके बारे में पता नहीं होगा। लेकिन जिन्हें पता है की पेन ड्राइव को इजेक्ट करने के लिए Safely Remove device का एक आइकॉन बना है फिर भी वे जान बूझ कर इस गलती को करते हैं। जो भी आपने कंप्यूटर लैपटॉप से डायरेक्ट जल्दबाजी में अपने पेनड्राइव को निकाल देते हैं उन्हें अपने सिस्टम में या दिखाई भी देता है कि Disk Not Ejected Properly लेकिन फिर भी वे इस लिखे को अनदेखा कर देते हैं।
हमने कई बार देखा है की कुछ व्यक्ति डाटा कॉपी होने के प्रोसेस खत्म होते ही झटके में अपने पेन ड्राइव को अपने लैपटॉप से निकाल लेते हैं। लेकिन यदि आप भी कुछ ऐसी गलती कर रहे हैं, तो आपको सरल शब्दों में समझा दूं कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। या हम यह कह सकते हैं कि ये आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो आइए दोस्तों, आज के इस महत्त्वपूर्ण लेख में हम आपको पेन ड्राइव को लैपटॉप से कैसे निकले और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने वाले हैं।
कंप्यूटर से पेन ड्राइव को निकलने का सही तरीका क्या है ?
यदि आप भी कंप्यूटर से पेन ड्राइव को निकालने के सही तरीके के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ें। यदि हम कंप्यूटर से पेनड्राइव को निकालने के सही तरीके के बारे में बात करें, तो यह काफी सरल है। क्योंकि इसके लिए आपको Eject Device या फिर Safely Remove Device जैसे लिखा हुआ एक ऑप्शन प्राप्त होता है।
अब जैसे ही आपको इन दोनों में से कोई भी विकल्प दिखाई दे तो आप उस विकल्प पर क्लिक कर दें। जिसके पश्चात आप अपने कंप्यूटर से पेन ड्राइव को काफी सरलता से बाहर निकाल सकता है। आपको केवल इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है कि जब भी आप किसी डाटा को कॉपी करें, तो उस समय आप अपने पेन ड्राइव को झटके से डायरेक्ट नहीं निकाले।
प्रॉपर तरीके से पेनड्राइव को नहीं निकालने पर क्या हो सकता है ?
कई लोग बिना सोचे समझे इसे हल्के में लेते हैं कि पेन ड्राइव को सीधे निकलने से आखिर क्या हो जाएगा। जिन्हें यह पता नहीं है उन्हें मैं सरल शब्दों में समझा दूं कि यदि आप प्रॉपर तरीके से पेनड्राइव को अपने कंप्यूटर से नहीं निकालते हैं यानी कि आप काम होते ही झटके से बिना इजेक्ट किए अपने पेनड्राइव को कंप्यूटर से निकाल लेते हैं, तो इससे आपका पेन ड्राइव खराब होने का खतरा हो सकता है।
Windows 10 में पेन ड्राइव को कैसे निकलना जरूरी होता है ?
जानकारी के मुताबिक, यदि आप भी Windows 10 OS का उपयोग करते हैं और आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आप अपने पेन ड्राइव को किसी प्रकार निकाले, तो अब हम इसपर ही चर्चा करने वाले हैं। तो यदि आप Windows 10 का उपयोग करते हैं तो आपको ऐसे किसी भी प्रक्रिया को पूरा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। बस जब भी आप डाटा को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया करते हैं, तो उसके तुरंत बाद ही आप अपने पेन ड्राइव को न निकाले। जब पूरी तरह से डाटा ट्रांसफर हो चुका होगा, तो आप पेन ड्राइव को आसानी से निकल सकते हैं।