West Indies vs South Africa, 4th T20I: जैसा आप सभी लोगों को पता है की वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रेनेडा में 1 जुलाई को चौथा टी20 मैच खेला गया जिसके अंदर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने विकेट गिरने पर अपनी खुशी जाहिर की थी भले ही वह बल्ला नहीं खेल सके परंतु उन्होंने 1 विकेट जरूर करवा दी| जिसका वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है|
क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका को बहुत ही बड़ा और पहला झटका दिया उन्होंने . 1.1 ओवर में गेल ने सलामी बल्लेबाज रीजा ड्रिक्स को विकेटकीपर पूरन के हाथों स्टंप आउट करवाया. इसका निर्णय थर्ड अंपायर के पास गया और जब रीप्ले में ये साफ हो गया कि बल्लेबाज आउट है, तो गेल ने खुशी के मारे गुलाटी मार दी और बहुत ही रोमांस के साथ अपनी खुशी जाहिर की .