बायोमेट्रिक स्कैनर क्या है  / What Is Biometric Scanner In Hindi

बायोमेट्रिक स्कैनर क्या है  / What Is Biometric Scanner In Hindi – कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने मोबाइल में प्राइवेट फोटो, फाइल, वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि रखते है और डॉक्यूमेंट इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल फोन को लॉक करके रखते हैं। उम्मीद करता हूं आपने भी अपने फोन को लॉक किया होगा। लेकिन, खास बात यह है की फोन भी कई प्रकार से Lock किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो कई लोग अपने फोन को Fingerprint के जरिए लॉक करते हैं, कई लोग पासवर्ड बनाकर अपने Mobile को लॉक रखते है, तो कई लोग ऐसे हैं जो Facelock लगाकर अपने फोन को लॉक रखते हैं।

हालांकि, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप अपने Mobile Phone को सुरक्षित रखने के लिए किस प्रकार का Lock लगाना चाहते हैं। देखा जाए तो मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए Biometric Lock काफी सुरक्षित माना जाता है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बायोमेट्रिक स्कैनर क्या है ? बायोमेट्रिक स्कैनर किस तरह कार्य करता है ? बायोमेट्रिक स्कैनर कितने तरह के है ? इत्यादि की डिटेल्स प्रदान करने वाले हैं।

बायोमेट्रिक स्कैनर क्या है ? (What Is Biometric Scanner In Hindi)

बायोमेट्रिक स्कैनर वह होता है जो आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करके मोबाइल लॉक करने में मदद करता है। बायोमेट्रिक स्कैनर आप मार्केट या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से Purchase कर सकते हैं। Biometric Scanner का इस्तेमाल ज्यादातर लैपटॉप से कनेक्ट करके किया जाता है। अगर आप मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो आपको Biometric Scanner खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आज कल कुछ ऐसे स्मार्टफोन आ रहे हैं जिसमें Biometric Scanner पहले से होता है और यूजर्स उसके जरिए आसानी से फोन में Fingerprint Lock एक्सेस कर लेते हैं।

बायोमेट्रिक स्कैनर कितने तरह के होते हैं ?

आपने लिए यह जानना आवश्यक है की Biometric का मतलब यह नहीं है की आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही फोन लॉक किया जाए। क्योंकि, Biometric आपके बॉडी के दूसरे भाग को भी स्कैन करके मोबाइल लॉक लगाने में सक्षम है। हालांकि, उसके लिए मार्केट में अलग तरह का स्कैनर मिलता है।

1. फेस स्कैनर :- फेस स्कैनर की बात करें तो यह हमारे फेस को स्कैन करता है और हमारी एक डिजिटल पहचान बनाकर डिटेल्स को सुरक्षित करने का कार्य करता है।
2. फिंगर स्कैनर :- बहुत बार हमें बैंक में अपने अंगूठों या उँगलियों को स्कैन करने की आवश्यकता होती है। जिस बायोमेट्रिक स्कैनर पर हम अपने अंगूठे या उँगलियों को स्कैन करते हैं उसे ही फिंगर स्कैनर कहते हैं।
3. हैंड स्कैनर :- यदि हम हैंड स्कैनर की बात करें तो हमारे हाथ ही हथेलियों को स्कैन करने की बायोमेट्रिक स्कैनर को ही हम हैंड स्कैनर के नाम से जानते हैं