Zomato क्या है और Zomato में काम करके पैसे कैसे कमाये

Zomato क्या है और Zomato में काम करके पैसे कैसे कमाये – Zomato और Swiggy के बारे में आज कौन नहीं जानता। इन कंपनियों के आने से न केवल लोगों को घर बैठे खाना होटल करने की सुविधा मिल सकी है बल्कि लाखों लोगों को डिलीवरी ब्वॉय का काम करके रोज कर काम करने का मौका भी मिला है जो इन कंपनियों को वाकई में तारीफ के काबिल बनाता है। अगर आपके पास बाइक है और आप उसे अच्छे से चलाना जानते हो तो आप भी Zomato से पैसे कमा सकते हो। लेकिन कैसे? जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘Zomato क्या है और Zomato से पैसे कैसे कमाये’ (Zomato Se Paise Kaise Kamaye) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे

जोमैटो क्या हैं? / What is Zomato in Hindi

वैसे तो Zomato अपनी मेहनत और शानदार स्ट्रेटेजी के चलते काफी नाम बना चुका हैं लेकिन अगर आप उन गिने चुने लोगो मे से एक हो जो Zomato के बारे में नही जानते तो बात दे कि यह एक Delivery App हैं जो कई रेस्टोरेंट्स से जुड़ा हुआ हैं। Zomato लोगो को उनके घर तक रेस्टोरेंट्स आदि से खाना व सामान पहुचाने की फैसिलिटी देते हैं। वैसे तो वर्तमान में Zomato फ़ूड डिलीवरी के साथ कुछ अन्य Services भी प्रदान करने लगा हैं लेकिन इसे मुख्य रूप से इसकी Food Delivery Service के चलते ही जाना जाता हैं। कोई भी Restaurant Owner Zomato से अपने रेस्टोरेंट को आसानी से जोड़कर Home Delivery की सुविधा प्रदान कर सकता हैं और उसके अलावा Brands तो लगभग सारे Apps पर उपलब्ध हैं।

जोमैटो से पैसे कैसे कमाये?

Zomato को वर्तमान में देश के सबसे बड़े Startups में से एक माना जाता हैं जिसका कारण ना केवल इसकी लोकप्रियता और ब्रॉड सर्विस हैं बल्कि इसके द्वारा हजारो की तादात में लोगो को रोजगार प्रदान करना भी हैं। Zomato की वजह से हजारो लोग रोजगार प्राप्त कर पा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति Zomato से अपनी Bike जोड़कर डिलीवरी का काम शुरू कर सकता है और पैसे कमाना चालू कर सकता हैं। Zomato हर किसी को पैसे कमाने का मौका देता बशर्ते व्यक्ति काबिल होना चाहिए और उसमे Skills होनी चाहिए।

Zomato से ना केवल Delivery करके पैसे कमाये जा सकते हैं बल्कि अगर आप कोई रेस्टोरेंट या ढाबा आदि चलते या फिर आपकी बेकरी वगेरह कुछ हैं तो Zomato आपकी Sells को बढ़ाकर आपका रोजगार बढ़ा सकता है। सरल भाषा मे, Zomato से आप 2 तरीको से पैसे कमा सकते हो, डिलीवरी करके और अपना रेस्टोरेंट एड करके और दोनों के बारे में हम आपको यहां बताएंगे।

Zomato से डिलीवरी करके पैसे कैसे कमाये?

अगर आपके पास बाइक है, ड्राइविंग लाइसेंस और सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं तो आप Zomato पर Delivery का काम करके पैसे कमा सकते हो। Zomato पर डिलीवरी का काम करके पैसे कमाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • Zomato की Delivery Partner Website पर जाए।
  • Join के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब अपने आपको Verify करे और मांगी गई सभी जानकारी दे।
  • इसके बाद आपके फ़ोन में एक एप्प Download हो जाएगा उसे Install कर ले।
  • इसके बाद एक हफ्ते के अंदर आपके Area के Zomato Leader का आपके पास फ़ोन आएगा, वह आपको Zomato के ऑफिस में बुलायेगा।
  • वह आपसे दस्तावेज मांगेगा और कुछ एंट्री फीस मांगेगा जो आप जब काम छोड़ोगे तब आपको वापस दे दिया जाएगा।
  •  इसके बाद आपकी KYC करके आपका App Activate कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप इस App पर काम करना शुरू कर सकते हो। इस App के द्वारा आपको Order मिलेंगे जिनकी डिलीवरी करके आप पैसा कमा सकेंगे।

Zomato पर Restaurant को जोड़कर पैसे कैसे कमाये?

Zomato पर आप अपने Restaurant को जोड़कर भी आसानी से पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको Zomato Partner App को Play Store से Download करना होगा और अपना Restaurant Zomato पर ऐड करना होगा। इसके लिए आपको App पर मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से देनी होगी। जब एक बार प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगी तो आप इस App से Order प्राप्त करना शुरू कर सकोगे। Zomato App से Restaurant को जोड़कर आप App पर उसका Promotion करके काफी अच्छे Order ले सकते हो जिससे आपका अच्छा मुनाफा होगा।